संवाददाता भीलवाड़ा। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने कोरोनावायरस महामारी को देखता हुए परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य को छह सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्र नेता संजय दत्त पोंड्रिक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा रदद् की गई है उसकी प्रकार कॉलेज के विधार्थी की भी कोरोना महामारी की हालत को देखते हुए उनको अगली कक्षा में प्रमोट की जाए कोरोना की तीसरी लहर की समभावना है साथ ही एक महीने का ही सत्र चला है जिससे विधार्थी की को पढाई नहीं हुई है यद्यपि सरकार परीक्षा करवाती है तो निम्न बिन्दू पर ध्यान दे।जल्द से जल्द परीक्षा फार्म भरवाये जाए जिससे विधार्थी अपने आगे की सत्र पढ़ाई में देरी ना हो । महोदय जी विधार्थी की मांग है कि ओपन बुक से परीक्षा कराई जावे । कोरोना महामारी को देखते हुए विधार्थीयों को परीक्षा में छूट दी जाए और परीक्षा का कोर्स 60 प्रतिशत किया जाये । कोरोना महामारी के समय भी निजी संस्थाए विधार्थीयों से मनचाहे फीस वसूली की जा रही है इस पर ठोस कार्यवाही की जाए और गरीब विधार्थीयों को छूट दी जाए । विधार्थी को परीक्षा से पहले वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जाए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।