आर्टिस्ट शिव माली ने वैक्सीन लगवाई और सन्देश भी दिया

0
190

संवाददाता भीलवाड़ा। ढीकोला गांव के जाने माने आर्टिस्ट शिव माली ने वैक्सीन लगवाई और शिव को ये पहला इंजेक्शन लगा हे , ढीकोला गांव के स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया , अब शिव दूसरे डोज़ के इंतज़ार में हे वो भी बहुत जल्द लग जायेगा , जितने भी शिव के मित्र हे परिवार के सदस्य हे बड़े बुजुर्ग पुरे देश के लोगो से निवेदन हे कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई हे वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लीजिये ताकि आप अपने परिवार को इस कोरोना महामारी से बचा सके और खुद भी स्वस्थ रहे और परिवार को भी स्वस्थ रखे घबराये नही आप वैक्सीन जरूर लगाये और जो हकीकत होती हे उसपे व्यक्ति विश्वास नही करता हे और जो गलत अफवाह रहती हे उसपे बहुत जल्द यकीन करने लगता हे तोह आप अफवाह को सच साबित मत कीजिये , ढीकोला के स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगाई जा रही हे और ढीकोला गांव के कई युवाओ ने तो टिका लगवा लिया हे साथ ही दूसरे गांव के लोगो ने भी टिका लगवाया स्वास्थ्य केंद्र में जो लोग जहाँ के हे वो अपने गांव में ही टिका लगवा सकते हे इसी तरह पुरे देश के लोगो को वैक्सीन लगवानी चाइये जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई हे वो भी लगवा ले ताकि इस कोरोना महामारी को हरा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।