संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रेटर जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को असंवैधानिक तरीके से निलंबित करने के विरोध में भाजपा मंडल आसींद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सीएल शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए कांग्रेस सरकार में भारतीय जनता पार्टी की ग्रेटर जयपुर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर व दों पार्षद को बिना कारण बताए बिना सूचित करें निलंबित कर दिया गया है यह लोकतंत्र की हत्या है ऐसी कुनीति भारतीय जनता पार्टी कभी सहन नहीं करेगी बिना किसी विलंब के निलंबन आदेश को तुरंत वापस ले नहीं तो भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हर बूथ स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस की राजस्थान सरकार की होगी इस अवसर पर विधायक जबर सिंह सांखला नगर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण छिपा नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू पूर्व जिला अध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत नगर मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल सिंधी शिवराज अरोड़ा नगर महामंत्री शिवपाल जीनगर गोपाल सिंह चुंडावत नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत वरिष्ठ कार्यकर्ता किरण सिंह चुंडावत पूर्व जिला अल्पसंख्यक मोर्चा मीडिया प्रभारी मोहम्मद कामिल शेख चुन्नीलाल खटीक संजय सेन सत्यनारायण टेलर अमित सेन पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमित सेन आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।