इंडियन आर्मी की तैयारी में जूझ रहे ईरांस के 50 युवाओ की टीम

0
327

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत के युवाओ को भी देश सेवा हेतु सेना में जाने के लिये युवा प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर ईरांस चारागाह में ग्राउंड में पहुँचकर सेना की तैयारियां करते है।यहाँ प्रतिदिन 50 युवाओ की टीम इंडियन आर्मी की तैयारी हेतु ग्राउंड पर आकर फ़ौज की तैयारी जुझ जाते है ।ये सात युवा जो दिनेश जाट , लोकेन्द्र जाट , रामप्रसाद जाट , दिनेश कुमार जाट जाट रेजिमेंट में तथा दिनेश बलाई मद्रास रेजीमेंट में व धनराज जाट राजपूताना राइफल्स तथा कालूराम जाट आर्टिलरी रेजीमेंट में अपनी सेवा दे रहे है ।जो भी युवा सेना से छुट्टियों पर घर आते है तो इस भइयो के साथ सुबह चार बजे ग्राउंड पर पहुचकर सेना की तैयारियों करवाते है व देश सेवा करने का मौका कितनी मेहनत करनी पड़ती है ।कुछ दिन पहले धनराज जाट एक महीने कि छुट्टियों पर तैयारी करवाई अब दिनेश जाट अपने ग्राम के युवाओ की तैयारी करवा रहे है । वही डालचंद लुहार भी प्रतिदिन तैयारियों के बारे में युवाओं को जागरूक करते है तथा व्यायाम व दौड़ करवाते रहते है । वही नवग्रहों आश्रम मोतिबोर खेडा के हंसराज चौधरी के द्वारा भी सेना में चयन होने पर युवाओ का मनोबल बढ़ाने हेतु आसपास के युवाओ के चयन पर ग्यारह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।