बालेसरिया ग्राम पंचायत में काढा वितरण कर लोगों को टीकाकरण करवाने की की अपील

0
193

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बालेसरिया ग्राम पंचायत में शुक्रवार को हाथीपुरा गांव में काढा वितरण कर लोगों से अपील की कि कोविड-19 की दूसरी महामारी से बचने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है अगर जनता साथ देगी तो प्रशासन कोविड-19 की चेन तोड़ने में सफल रहेंगे इस कोविड-19 सेंटरइंचार्ज मोहनलाल कोली ने बताया कि गांव में काढ़ा वितरण कर ग्रामीणों के साबुन से हाथ धूलवाय मास्क वितरण कर लोगों को समझाया कि जो गांव में भ्रमित करने वाली अफवाह फैल रही है उस पर ध्यान नहीं देवें और समय पर टीका लगवाए टीका लगवाने से कोविड-19 की दूसरी लहर से बच सकें वह दूसरों को भी समझाएं कि टीका अवश्य लगवाएं कोली ने बताया कि हाथीपुरा बालेसरिया दूदेला दाता पायरा सभी गांव में लोगों को जागरूक कर प्रशासन द्वारा समझाइश की गई की लोगों को भ्रमित करने की बजाय लोगों को समझाएं कि कोविड-19 की चेन तोड़ने हैं सब साथ दें मास्क लगाए रखें भीड़ भाड़ की जगह पर नहीं जाए अभी लॉकडाउन खुला नहीं है कोविड-19 की लहर खत्म पूरी तरह है नहीं हुई है इसीलिए सावधान रहें घर पर रहे बिना वजह बाहर नहीं घूमे खाढा वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा व सचिव नारायण लाल तेली बीएलओ लादू लाल सुथार शिवराज कुम्हार राजेश कुमार त्रिकोण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा तेली राधा शर्मा व बीएलओ लादू लाल सुथार भंवर सिंह राणावत उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।