तेरापंथी जैन समाज आमजन के सहयोग के लिये सदैव समर्पित रहा है: चौधरी विनोद कुमार

0
177
-आंचलिक समिति द्वारा कोविड़ केयर किट के वितरण का शुभारम्भ
हनुमानगढ़।
श्रीजैन श्वेताम्बर आंचलिक समिति द्वारा पूरे आंचल में कोविड़ किट वितरण का शुभारम्भ पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार द्वारा समाोहपूर्वक किया गया। आंचलिक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी ने बताया कि उक्त कोविड़ किट पूरें आंचल जिसमें हनुमानगढ़, श्रींगगानगर, अबोहर, फाजिल्का एवं ऐलनाबाद में जरूरतमंद परिवारों में वितरित की जायेगी। उन्होने बताया कि गुरूदेव आचार्य श्रीमहाश्रमण की प्ररेणा से संस्था शिरोमणी महासभा के द्वारा उक्त कोविड़ केयर किटे वितरण हेतु तैयार करवाई गई है। उन्होने बताया कि एक किट की लागत लगभग 500 रुपये है। इन सभी कीटों को आंचलिक समिति द्वारा पूरे आंचल में हजारों परिवारों में निःशुल्क वितरण करवाई जाने का निर्णय लिया है। रविवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार, अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी सहित समस्त आंचलिक समिति की कार्यकारिणी द्वारा उक्त किट वितरण का शुभारम्भ जंक्शन तेरापंथ सभा अध्यक्ष मनोज गोलछा व टाउन अध्यक्ष सुरेन्द्र बोथरा को देकर किया। उन्होने बताया कि पूरे आंचल के तेरापंथी अध्यक्षों को इन किटों के वितरण की जिम्मेवारी दी गई है जो जरूरतमंद परिवारों में इसका वितरण करेगे। ज्ञात रहे कि आंचलिक समिति द्वारा कोरोना की प्रथम लहर में भी हजारों परिवारों को भोजन, राशन, मास्क, सैनिटाइजर जरूरत की सामग्री का वितरण किया था। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि तेरापंथी जैन समाज सदैव आपातकालीन स्थिति में आमजन की सेवा व सहयोग के प्रति समर्पित रहा है और इसी परंपरा को अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी के नेतृत्व में तेरापंथी समाज ने बनाये रखा है जो कि सराहनीय है। इस मौके पर आंचलिक समिति के संरक्षक बाबुलाल दुग्गड़, महामंत्री मूलचंद बांठिया, उपाध्यक्ष जैन प्रकाश जैन, संगठन मंत्री आनंद जैन, प्रचारमंत्री सतीश पुगलिया, हनुमानगढ़ टाउन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र बोथरा, मंत्री मनोज राखेचा, उपाध्यक्ष नथमल बांठिया, हनुमानगढ़ जंक्शन सभा के अध्यक्ष मनोज गोलछा, सतीश बांठिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री मूलचंद बांठिया ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।