हनुमानगढ़। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को टाउन यातायात थाना के बाहर नागरिकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया। यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा, रैडक्राॅस सोसयटी के चैयरमैन कर्नल राजेन्द्र शर्मा, कोडिनेटर रामनिवास मांडण, सचिव डाॅ. पीसी बंसल, इन्द्र सिंह राठौड़, भारतेन्दु सैनी, नितिन छाबड़ा, राहुल मांडण ने नागरिकों को मास्क, सैनिटाइजर वितरण करने के साथ-साथ कोविड के उचित व्यवहार की पालना करने का आह्वान किया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी व सामाजिक संगठनों के द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम के तहत लोगों को 500 मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। चैयरमैन कर्नल राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों का सहयोग होना बहुत जरुरी है। इसलिए सार्वजनिक और कार्य स्थलों पर लोगों को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी के नियमों की सख्ती से पालना करना होगी। कोडिनेटर रामनिवास मांडण व सचिव डाॅ. पीसी बंसल ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे कोविड-19 को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। शारीरिक दूरी तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है ताकि यह संक्रमण अधिक न फैले। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकालीन समय में सामाजिक संस्था खुशी एक उम्मीद लगातार अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से प्रभावित है, जोकि एक चिता का विषय है। इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए आम नागरिक अह्म भूमिका निभा सकते हैं। अगर आमजन कोविड-19 के नियमों की पालना करेंगे तथा मुंह पर मास्क लगाकर रखेंगे और शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करेंगे तो निश्चित ही कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।