शहर की सुरक्षा मे होम गार्ड जवानों की सराहनीय भूमिका – सभापति पाठक

0
250

रामभक्त टोली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय काढा वितरण आयोजन का समापन
संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ साॅवरिया बस्ती एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे तीन दिवसीय काढा वितरण आयोजन के समापन अवसर पर आजाद नगर क्षैत्र मे निवासरत होम गार्ड जवानों (सुरक्षा कर्मियों) के सम्मान मे एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।
आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि आजाद नगर क्षैत्र के वार्ड नंबर 19 मे स्थित धार्मिक स्थल श्री सहजानंद जी आश्रम परिसर मे हुए इस आयोजन मे नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उपसभापति राम लाल योगी , पूर्व पार्षद गोविन्द नारायण राठी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान शहरवासियो की सुरक्षा मे तैनात होमगार्ड विष्णु कुमार सेन, गणेश माली , राजेश जीनगर , संजय दास एवं दुर्गा लाल मीणा के साथ ही जमादार तारा चंद को शाॅल पहनाकर कोरोना वाॅरियर्स के रूप मे सम्मानित किया गया ।
इस दौरान सभापति पाठक ने अपने वक्तव्य मे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शहरवासियो की सुरक्षा के लिए तैनात सभी होमगार्ड जवानों द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाई जा रही है और रामभक्त टोली के सदस्यो की पहल पर इन सभी जवानों को दिया जाने वाला यह सम्मान सभी के लिए मनोबल बढाने मे सहायक एवं अनुकरणीय है । स्वयं सेवक संघ साॅवरिया बस्ती एवं रामभक्त टोली आजाद नगर द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय काढा वितरण समापन अवसर पर संघ कार्यकर्ता एवं टोली प्रमुख मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों जिनमे दिलीप व्यास, नरेंद्र मिश्रा, सत्यनारायण सोनी, नटराज पारीक, पूनम राजपुरोहित, राजेश शोत्रिय, बबलू हेड़ा, अजय जागेटिया, विक्रम राठौड़, यशपाल पारीक, नरेंद्र तिवाड़ी, मदन गुर्जर, भगवती लाल गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, कैलाश गुर्जर, नरेश तंबोली, नारायण शर्मा ,हरि गुर्जर ,संजय राठी, रोहित मारू, महावीर शर्मा सहित सभी क्षैत्रवासियो एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।