लाॅयन्स क्लब सिटी ने जिला चिकित्सालय को दिये 11 बैड व 21 आॅक्सीजन मीटर

0
203
– जिला कलक्टर की प्ररेणा से लाॅयन्स क्लब सिटी ने किया सहयोग

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर नथमल डिडेल की प्ररेणा से आमजन की सहायता हेतु लाॅयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी ने कोरोना पीड़ितों की सहायता हेतु 11 बेड़ व 21 आॅक्सीजन रेगुलेटर की व्यवस्था करवाई। सोमवार को जिला कलक्टर नथमल सिंह डिडेल की उपस्थिति में राजकीय चिकित्सालय के पीएमओं दीपकमित्र सैनी को लाॅयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सदस्यों ने 11 बैड़ व 21 आॅक्सीजन रेगुलेटर जिला अस्तपाल को सुपुर्द करवाये। अध्यक्ष राधाकिशन सिंगला ने बताया कि लॉयंस क्लब हनुमानगढ सिटी के साथियों के सहयोग से कोरोना पीड़ितों की सहायता हेतु कोरोना रिलीफ फंड बनाया गया। उक्त फण्ड के विषय में लाॅयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सदस्य कुछ दिन पूर्व जिला कलक्टर नथमल डिडेल से मिले और उन्हे उक्त फंड के बारे में अवगत करवाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने राजकीय हॉस्पिटल में  बेड व रेगुलेटर की कमी बताई। जिस पर लाॅयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सदस्यों ने तुरन्त प्रभाव से लगभग 1.5 लाख की लागत से 11 बैड़ व 21 आॅक्सीजन मीटर की व्यवस्था करवाई। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष राधाकिशन सिंगला व राजेश दादरी ने जिला कलेक्टर नथमल जी डिडेल से सहयोगी लॉयन साथियों का परिचय करवाते हुए उन्हें बताया कि  कोरोना के फर्स्ट फेज अर्थात पहली लहर में भी क्लब द्वारा लगभग 780 राशन किटो का वितरण जरूरतमंद परिवारों को इन्हीं लॉयन साथियों के सहयोग से किया गया था। रीजन चेयरपर्सन राधेश्याम सिंगला ने बताया कि लाॅयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सभी साथी सेवा कार्य में तन-मन- धन से लगे हुए हैं, और जरूरतमंदों के लिये हर संभव सहयोग देने के लिये तत्पर है। लॉयन राधाकिशन सिंगला ने उपस्थित लॉयन साथी सुरेंद्र मुंडेवाला, रविंद्र सिंगला, मितेश सरसेवाला, नीरज दादरी राजेश दादरी , अमित बंसल , नितिन खदरिया ,  रविंद्र  सिगला व  सुरेंद्र मुंडेवाला का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। लॉयन नितिन खदरिया व अमित बंसल ने बताया कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की सभी साथी हमेशा की तरह समाज सेवा में प्रशासन के सहयोग से समाज सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे तथा भविष्य में भी क्लब द्वारा पिछली बार की तरह इस बार भी राशन किट (सूखे अनाज का वितरण) का वितरण आने वाले समय में लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सभी लॉयन साथियों के सहयोग से जरूरतमंद परिवार को किया जाएगा। जिला कलेक्टर महोदय लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सेवा भाव से अत्यंत प्रभावित नजर आए तथा उन्होंने आश्वस्त किया की सेवा कार्यों के संबंध में जब भी उनको याद किया जाएगा प्रशासन आप जैसी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं , व्यक्तियों से अपील की कि वे आगे आएं और इस संकट के दौर में प्रशासन के  सहयोग से समाज की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। पीएमओ दीपक सैनी जी ने भी लॉयस क्लब हनुमानगढ़ सिटी का इस सहयोग के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।