आम जनता में वैक्सीन लगाने के प्रति बढ़े जागरूकता, सेल्फी बूथ लगाएं

0
278

वैक्सीन लगवाएं – परिवार को सुरक्षित करें

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद आम जनता में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता पैदा करने को लेकर तेरापंथ युवा परिषद कि पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीकाकरण केंद्र पर सेल्फी बूथ लगाए गए सीएससी प्रभारी डॉ विजय कुमार गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा जो सेल्फी बूथ लगाने की जो पहल की गई है वह सराहनीय है आम जनता जागरूक होकर समय पर वैक्सीन लगाएं और दूसरों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें l परिषद के अध्यक्ष लक्की बाफना ने बताया कि वैक्सीन लगाने की प्रति जागरूकता पैदा हो उसके लिए सेल्फी बूथ लगाए गए व युवा वर्ग वैक्सीन लगाने के बाद सेल्फी बूथ पर आकर सेल्फी या फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं जिससे टीकाकरण के प्रति जागरूकता का एक अच्छा संदेश जा रहा है। इस मौके पर परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।