कोरोना काल मे निर्धन गरीब अनाथ व जरूरत मंद की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा-पूर्व विधायक धाकड़

0
242

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना वैश्विक महामारी में मानव सेवा,समाज सेवा,गरीब,निर्धन,अनाथों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है यह बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना तक निःशुल्क एम्बुलेंस बोलेरो गाड़ी भेंट करते हुए कही उन्होंने कहा कि जो अपनी शक्ति का उपयोग मानव सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करते हैं वह मानव सेवा में लीन रहते है।सरपंच प्रहलाद नट ने भी मानव सेवा को सच्ची सेवा बताया,जिससे ग्रामीण जन परेशान ना हो।पूर्व विधायक की अनुशंषा पर दी बोलेरो-सरपंच प्रहलाद नट ने बताया कि माण्डलगढ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की अनुशंषा पर काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना काल मे कोरोना कोविड रोगियों को लाने ले जाने हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराई है जिससे गरीबो और असहाय लोगो को असुविधा ना हो।वही समाज सेवी डॉ एन के सोनी ने भी कोरोना रोगी व जरूरत मन्द इसका लाभ ले और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काछोला के प्रभारी डॉ मयंक जैन, सरपंच प्रह्लाद नट, पंचायत समिति सदस्य कमलेश आचार्य, द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के सचिव एनके सोनी, भेरूलाल मंत्री,अब्दुल सलाम रंगरेज, मनीष कुमार मेघवंशी, निलेश कुमार मंत्री इरफान लोहार, नारायण धाकड़ भेरूलाल धाकड़,दिनेश आचार्य, आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।