जिले से शुरू हुए आंदोलन की चिंगारी पहुंच चुकी है आठ जिलों में

0
292
हनुमानगढ़। कोरोना काल की आड़ में आबकारी विभाग की दोगली नीतियों के खिलाफ शराब कारोबारियों का संगरिया मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब गोदाम के समक्ष चल रहा अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा।गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा ने शराब कारोबारियों से उच्च स्तर पर वार्ता कर जल्द ही मांगे पूरी करने का आश्वाशन देते हुए तीन स्तर की समझाइश कर धरना समाप्त करने के लिए समझाइश की जिसे शराब कारोबारियों ने सिरे से नकारते हुए मांगे पूरी न होने तक धरना उठाने से मना कर दिया।वार्ता में शामिल शराब कारोबारी भूपेंद्र सूडा ने कहा कि सरकार व आबकारी विभाग की गलत नीतियों की वजह से आज हम बर्बादी की कगार पर है सरकार हमे गारंटी ओर एक्साइज के चालान जमा करवाने के लिए कह रही है परन्तु वास्तव में स्थिति है कि हमारे।पास एक्साइज ओर गारंटी जमा करवाने के लिए रुपए नही है क्योंकि कोरोना की चैन तोडने के लिए हमे अपनी दुकानों के संचालन के लिए जो समय सीमा दी गयी है उसमें बिक्री न के बराबर है और जब बिक्री ही नही होगी तो हम पैसे कहां से लाएंगे। पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि शराब कारोबारियों के हकों की सुरक्षा के लिए हनुमानगढ़ जिले से शुरू हुई आंदोलन की चिंगारी प्रदेश के आठ जिलों में पहुंच चुकी है जिसके परिणाम स्वरूप श्रीगंगानगर,सीकर, भीलवाड़ा,दोसा,जयपुर,बारा,जयपुर दुर्गापुरा में एकाध चालान को छोड़कर किसी ने भी चालान न जमा करवाते हुए आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर ने शराब कारोबारियों की जायज मांगो के प्रति सरकार व विभागीय आयुक्त को अवगत करवाने के लिए संवेदन शील पत्र लिखा था लेकिन उसका भी  कोई असर सरकार पर नही हुआ नही तो कल बुधवार को हुई मुख्यमंत्री की वीसी में शराब कारोबारियों को राहत देने के लिए कोई घोषणा की जाती जिससे साफ पता चलता है कि सरकार व विभागीय अधिकारियों को मात्र अपने राजस्व से मतलब है जबकि निकवर्ती हरियाणा प्रदेश की सरकार ने शराब कारोबारियों को लोक डाउन अवधि की लाइसेंस फीस,एक्साइज व गारंटी में छूट प्रदान की है।चौधरी ने बताया कि जब तक हमे लाइसेंस,एक्साइज ,गारंटी में छूट प्रदान नही की जाती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा और जिले का कोई भी शराब कारोबारी अपनी दुकानें नही खोलेगा।इस दौरान भूपेन्द्र सिंह सुडा, प्रदीप तिवारी, पप्पूसिंह, दलीप कस्वाॅ, पवन खिचड, विनोद बैनीबाल, संदीप कंग, राजेन्द्र चोधरी,विनोद सूडा,अजीज नागरा, लाल चद, चिरन्जी लाल, प्रेम कासनिया, बंसी ज्याणी, संजय भाट, राजेश सहारण, इन्द्र पाल गोदारा, सतवीर ज्याणी, फोजी, गगनदीप मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।