हर जरूरतमंद के घर अन्न पहुचायेगा युथ क्लब

0
380
हनुमानगढ़। कोई भी भूखा न सोय, जरूरतमंद के घर पहुचे अन्न अभियान के तहत युथ क्लब सोसायटी हनुमानगढ़, रेड डॉप सेवियर्स रक्त सेवा द्वारा जनसहयोग से राशन वितरण अभियान के तहत सोमवार को क्लब सदस्यों द्वारा किटे तैयार की गई। क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि युथ क्लब द्वारा पिछले लॉकडाउन में भी आमजन के लिये राशन व भोजन की व्यवस्था करवाई गई थी और इस वर्ष भी जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए 25 अप्रैल से सड़कों पर रहकर तपती धूप में आमजन की सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन का सहयोग किया गया था। उन्होने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इस वर्ष पुनः राशन वितरण अभियान की शुरूवात की गई है। सोमवार को क्लब सदस्यों के सहयोग से लगभग 50 किटे तैयार कर ली गई है जिसमें 15 दिन का राशन, सब्जी, तेल व अन्य घरेलु सामग्री डाली गई है। क्लब के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट अरूण कण्डा ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य हर जरूरतमंद तक भोजन पहुचानना है जिसके तहत राशन वितरण अभियान की शुरूवात की गई है। उन्होने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा हर राशन किट के साथ 4 मास्क व एक सैनेटाईजर भी आमजन को दिया जा रहा है और इस महामारी के प्रति सचेत रहते हुए सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा विशेष सर्वे टीम का गठन करते हुए जरूरतमंद परिवारों का सर्वे किया गया है जिसमें से चयनित परिवारों को राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रति किट पर लगभग 600 रूपये की लागत आई है। उक्त अभियान के तहत हैल्पलाईन नम्बर 7691898945, 7976005503 जारी किये गये है। 2021 के प्रथम चरण में 15 दिन का राशन दिया जा रहा है और अगर लॉकडाउन बढता है तो और 15 दिन का राशन दिया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।