गुलाबपुरा चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट रेमडेशिविर की उपलब्धता सुनिश्चित की

0
190

संवाददाता भीलवाड़ा। पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या द्वारा गुलाबपुरा नगर मे बढ रहे कोऱोना रोगियों को आँक्सीजन की जरूरत मे परेशानियों को दुर करने के लिए मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत् चिकित्सालय में अन्य सुविधाएं जुटाने की कोशिश करते रहे हैं।जिससे गुलाबपुरा चिकित्सालय में भामाशाह के सहयोग से पोर्टेबल एक्स रे मशीन, मॉनिटर मशीन व बेड भी उपलब्ध कराए गए हैं। जल्द ही सेमि वेंटिलेटर मशीन भी उपलब्ध कराई जा रही है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध हो रही है।
कोविड़ सेंटर शुरु होने व मेट्रो सिटी की तर्ज पर गुलाबपुरा में सुविधाएं उपलब्ध होने से न केवल गुलाबपुरा वासियों को बल्कि आसपास के कई शहरों के मरीजों को तत्काल सुविधा का लाभ मिल रहा है।साथ ही गुलाबपुरा नगर पालिका की एंबुलेंस निःशुल्क दिन-रात कोरोना पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सालय में लाने वहां से रेफर करने पर जिला मुख्यालय तक छोड़ने का कार्य निरंतर कर रही है। इसी तरह नगरपालिका कर्मियों द्वारा कोरोना से मृत्यु हुए व्यक्ति को चिकित्सालय से लाकर कोविड़ गाइडलाइन की पालना करते हुए निःशुल्क दाह संस्कार भी किया जा रहा है। गुलाबपुरा नगर पालिका द्वारा निरंतर सभी क्षेत्रों में फोगिंग, सैनेटाइजर, डिटिपी पाउडर छिड़कने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।