कोविड मरीजों के लिए भोजन का खर्च वहन करेंगे टैक्स बार के प्रतिनिधि

233
-अमरनाथ सेवा समिति को दिए 31 हजार रुपए, पांच दिन तक पुलिसकर्मियों के लिए चलेगा सरस लस्सी वितरण अभियान 
हनुमानगढ़. बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच टैक्स बार एसोसिएशन ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। प्रतिनिधियों ने एक तरफ तो पुलिसकर्मियों के लिए सरस लस्सी उपलब्ध करवाने का निर्णय किया वहीं जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए दो वक्त का भोजन 5 दिन के लिए उपलब्ध करवाने के लिए अमरनाथ सेवा समिति को 31 हजार रुपए का सहयोग किया। सोमवार को टैक्स बार के प्रतिनिधि जब लाॅकडाउन में फ्रंट लाइन कोरोनावरियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे और उनके प्रति संवेदना दिखाते हुए उन्हें लस्सी उपलब्ध करवाई तो तपती धूप में खडे़ होकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अभिभूत हो गए। उनका कहना था कि पुलिस पर सवाल उठाने वाले तो लाखों हैं लेकिन उनकी पीड़ा को महसूस करने वाले भी हैं, यह जानकर उत्साहवर्द्धन हुआ।
टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पिछले पूरे लॉकडाउन अवधि में और इस वर्ष जन अनुशासन पखवाड़े एवं लॉकडाउन में तपती धूप, गर्मी और लू में सड़कों पर आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को लस्सी तथा राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए निःशुल्क लंगर की व्यवस्था के लिए अमरनाथ सेवा समिति को  आज 31000 का एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया है। जिसमे अमर नाथ सेवा समिति द्वारा 5 दिन तक हॉस्पिटल में दो समय खाने की व्यस्था की गई है।  टैक्स बार के सचिव एडवोकेट संजय अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान 11 से 16 मई तक निरंतर जारी रहेगा जिसके चलते एसोसिएशन के सदस्य रोजाना अलग-अलग जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों को लस्सी का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए एसोसिएशन के युवा सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारियां लगाई गई है जो निरंतर इस अभियान को सफल बनाने के लिए  सीए रोहित मूंधरा, सीए तुषार, एड संजीव जैन, एड रोहित अग्रवाल, सीए साहिल, एड विनय जैन, सीए माणिक बंसल, एड राजेंद्र सिल्लू, सीए हर्ष जिंदल, दीपक कुक्कड़ एवम एड प्रवीण परमार कार्यरत रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।