भीषण गर्मी में पौधे हरे-भरे और जिंदा रह सके शिक्षक ओझा पीला रहे हैं पानी

0
312

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमेसर मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कोविड- 19 ड्युटी करते हुए विद्यालय में लगे हरे भरे पेड़ पौधों को ग्रीष्मावकाश होने पर भी नियमित पानी पीला रहे हैं ताकि सभी पेड़ पौधे हरे-भरे और जिंदा रहे शारीरिक शिक्षक राजेश ओझा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार स्वामी, कैलाश राम व कनिष्ठ लिपिक गोविन्द नावलिया सहित चारों की कोविड-19 में संक्रमित व्यक्तियों की निगरानी हेतु ड्यूटी लगी हुई है । अपनी ड्यूटी के साथ साथ विद्यालय में लगे हुए पेड़ पौधों को ये सभी समय समय पर पानी पीलाते है ताकि इस भीषण गर्मी में भी सभी पौधे हरे-भरे और जिंदा रह सके ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।