विद्यालयों के ऑक्सीजन भण्डार पेड़-पौधों को बचाने में जुटी है युवा शिक्षकों की टीम

0
223

आगामी दिनों में गिलोय अमृता सहित विभिन्न औषधीय पौधें लगाने के लिए उपलब्ध करायेंगे

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोहरिया के अधीनस्थ विद्यालयों के शिक्षकों की कोरोना महामारी कोविड-19 में विभिन्न 5 बी.एल.ओ. क्षेत्रों में ड्यूटी लगी है पी.ई.ई.ओ.कार्यालय रा.उ.मा.वि.डोहरिया के अधीनस्थ रा.उ.प्रा.वि. उम्मेदपुरा,काशीपुरा,सरदारपुरा, रा.बा.उ.प्रा.विद्यालय डोहरिया व रा.प्रा.विद्यालय भैरूखेड़ा,शिवकॉलोनी के शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों सहित पी.ई.ई.ओ. केंद्र रा.उ.मा.विद्यालय डोहरिया में पिछले सालों में छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न पेड़-पौधों-लताओं को बचाने में जी-जान से जुटे हैं पिछले वर्ष 2020 में भी corona महामारी में अप्रैल,मई व जून की भीषण गर्मी में तेज धूप के समय में पौधों को जलसिंचन कार्य,बाड-सुरक्षा का कार्य व पक्षियों के लिए दान-पानी का कार्य तन-मन-धन से किया था इस वर्ष भी 2021 में कोरोना महामारी कोविड 19 की दूसरी लहर के विकट व भयानक समय में जब विद्यालय व शिक्षण संस्थाएँ बंद है ऐसे समय में जब व्यक्ति को अपना व अपने परिवार का जीवन सुरक्षित रखना है इस विपरीत समय में भी शिक्षक कोरोना फाइटर्स के रूप में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता व सुरक्षा की ड्यूटी करने के पश्चात ऑक्सीजन के भंडार पेड़-पौधों को बचाने और बढ़ाने का कार्य व पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने का कार्य भी लगातार कर रहे हैं मई महीने की शुरुआत के साथ ही 38 से 40 डिग्री तापमान की तेज गर्मी में कोरोना गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करते हुए पेड़-पौधों की सुरक्षा व जल सिंचाई का कार्य किया जा रहा है इको क्लब प्रभारी दिनेश सिंह भाटी, साँवरमल जाट व मनोज पारीक ने बताया कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न औषधीय पौधों जैसे गिलोय,अमृता,सहजन,अपराजिता,राम-श्याम व वन तुलसी, कालमेघ, रामबाँस, विधारा, हड़जोड़, सुदर्शन, लेमनग्रास, सदाबहार आदि को भी विभिन्न विद्यालयों व ग्राम वासियों के घरों,खेतों में रोपने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा व पौधें उपलब्ध करवाए जाएँगे इसकी तैयारियाँ विद्यालय स्तर पर अभी से प्रारंभ कर दी है प्रकृति पर्यावरण संरक्षण वह पेड़-पौधों को बचाने के इस राष्ट्रीय कार्य में नरेश कुमार सेन,चन्द्रप्रकाश स्वर्णकार, आशाराम कीर, रामप्रसाद मीणा, हरिओम शर्मा, ओमकरण बबेरवाल, धनराज साहू,गुलाब चन्द रेगर,पवन कुमार शर्मा,नन्द भँवर मीणा आदि शिक्षकों के सक्रिय सहयोग से यह कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है |

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।