संवाददाता भीलवाड़ा। जिला प्रचारक विजेंद्र सिंह शाहपुरा जिले व नगर में विगत 6 दिनों से काढ़ा और मास्क वितरण किया जा रहा है और साथ में काढ़ा के पैकेट बनाके दिया जा रहा है ताकि आम जन इसको घर पर बनाके पी सके और इसका फायदा ले सके क्यों की गरीब व लॉकडाउन के चलते घर में है और इस लिए स्वयं सेवक संघ घर घर जा कर उनको काढ़ा दे रहा है ताकि वो घर से बाहर न आए और इसका उनको लाभ मिले इस लिए इसके लिए आम जन का भी सहयोग मिल रहा है और वो भी आगे आए और संघ कार्यालय से उनको काढ़ा की पैकेट दिए जा रहे है और कही कही वो भी बनाके अपने पूरे मोहल्ला में पिला रहे है अभी रावला घाटा में नामदेव निर्वाण और उनकी पत्नी ने काढ़ा बनाके पूरे कुम्हार मोहल्ला में 225 कप काढ़ा वितरण किया और ऐसे ही कलिंजरी गेट शिक्षक कॉलोनी में अनिल शर्मा एडवोकेट व भागवत सिंह कानावत ने भी संघ कार्यालय से काढ़ा लेके वहा 200 कप सबको पिलाया और आज खटीक मोहल्ला व कोली मोहल्ला उनके आस पास भी 500 कप काढ़ा पिलाया गया शाहपुरा संघ कार्यालय से शाहपुरा निवासी काढ़ा के सुके पैकेट भी ले जा रहे है व नगर प्रचार प्रमुख विवेक जोशी अपने घर से भी दे रहे है आप कही से भी ले सकते है संघ कार्यालय पर रोज 500 पैकेट तैयार किए जाते हैं और फिर शाहपुरा नगर में और शाहपुरा आस पास के सभी गावो में रोज दिए जाते है इनको बनाने का काम संघ कार्यालय में किया जा रहा है
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।