पॉपुलर फ्रंट ने हॉस्पिटल में भेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर

0
403

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद के नेतृत्व में कमर्शियल सिलेंडर राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय शाहपुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार जैन को भेंट किए। उन्होंने बताया कि डॉ अशोक कुमार जैन के आह्वान पर पॉपुलर फ्रंट की टीम ने शाहपुरा के वेल्डर से बात कर ऑक्सीजन की कमी के कारण देशभर में बड़ी संख्या में तड़प तड़प कर मर रहे हैं लोगों के जीवन को बचाने के लिए मदद करने की अपील की। पॉपुलर फ्रंट के द्वारा किए गए प्रयासों से वेल्डिंग करने वाले लोगों ने अपनी एकमात्र आजीविका का साधन भी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दे दिए हैं । वेल्डर पप्पू मंसूरी ने कहा कि यदि हम इस सिलेंडर से लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं तो रमजान के मुबारक महीने में इससे बड़ा इबादत का कोई काम हो ही नहीं सकता। जहां डॉक्टर अपने जीवन की परवाह किए बगैर रात और दिन लोगों को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो ऐसे में इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए आमजन को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए । इस मौके पर डॉक्टर जैन ने पॉपुलर फ्रंट टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी लोगों को इस तरह सेवा कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही । इस मौके पर प्रथम श्रेणी मेल नर्स उत्सव सोमानी, एसडीपीआई पार्षद यूसुफ मोहम्मद व इनायत अली उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।