संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन संबंधी उपकरण भेंट

0
221
हनुमानगढ़। किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा विश्व मे फैली वैश्विक महामारी को देखते हुए हनुमानगढ़ टाउन स्थित महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन की व उपकरणों की कमी को देखते हुए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा दो लाख रुपये का सामान जिसमें ऑक्सीजन रेगुलेटर, स्पेशल मास्क व अन्य ऑक्सीजन संबंधी उपकरण प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दीपक सैनी को भेंट किए, उन्होंने कहा कि आगे भी जो भी जरूरत राजकीय चिकित्सालय को होगी हम जन सहयोग से व संघर्ष समिति द्वारा उसे पूरा करने का प्रयत्न करेंगे । इस कार्य में हनुमानगढ़ कि नई धान में मंडी के व्‍यापारीयो का विशेष सहयोग रहा । इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दीपक सैनी ने किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि विश्व में फैली इस वैश्विक महामारी के दौरान मरीजों के लिए जो यह सामान भेंट किया है उससे मरीजों के जीवन की रक्षा होगी । इस मौके पर शिंगारा सिंह संधा, कैप्टन बलवंत सिंह,जगदेव सिंह ढिल्लों, हिम्मत सिंह हैप्पी ओम भादूए, संजय पूनिया, बलकार सिंह ढिल्लो, रविंद्र सिंह ज्वाले वाला, करनैल सिंह थिंद, लाभ सिंह मुत्ति, जसवीर सिंह जज, लखवीर सिंह सतीपुरा, कोमल सिंह मुत्ति, लवप्रीत सिंह, रवि जोसन, राजवंत सिंह टिब्बी, गमदूर सिंह गाडू, प्रीतम पाल सिंह,जगदीश सिंह मुत्‍ती,राजेन्‍द्र सिंह,गुरदेव सिंह आदि ने राज्य सरकार की गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए यह सामान भेंट किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।