सड़क पर नियम विरुद्ध तोड़-फोड़ करने के विरुद्ध कार्यवाही बाबत ज्ञापन सौंपा

0
191
हनुमानगढ़। टाउन के वांशिदों ने जिला कलक्टर को नगरपरिषद् आयुक्त पूजा शर्मा द्वारा हनुमानगढ़ से रावतसर रोड़ के ऊपर बने हुए ओवरबीज से उत्तम पैलेस तक सड़क पर नियम विरुद्ध तोड़-फोड़ करने के विरुद्ध कार्यवाही बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगरपरिषद आयुक्त पूजा शर्मा द्वारा हनुमानगढ़ से रावतसर रोड रेलवे लाइन पर बने हुए मकान व दुकानों को कोरोना काल का फायदा उठाते हुए बिना पूर्व सूचना नोटिस दिये कल नगर परिषद के सैकड़ों कर्मचारीयों व अधिकारीयों के साथ मिल कर करोना-19 की गाइडलाईन की धज्जियां उड़ाते हुए नियम विरुद्ध मकान व दुकानों में तोड़-फोड की गई व करोना-19 की गाईडलाईन की पालना नहीं की गई। उन्होने  बताया कि पूर्व में सी.एम. हैल्पलाईन पर शिकायत दर्ज करवाने पर तत्कालिन नगरपरिषद् आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा दिनांक 11.04.2019 पर जवाब दिया गया कि श्रीमान् जी उक्त सड़क पीडब्ल्यूडी की है। गली न. 8 से 18 तक नई आबादी के नाम से आबादी बसी हुई है। उक्त मार्ग पर कब्जा हटाना सार्वजनिक निर्माण विभाग से सम्बन्धित है। तत्कालिन आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा द्वारा पूर्व में जवाब दे दिया गया था कि कब्जा सार्वजनिक निर्माण विभाग से सम्बन्धित है परन्तु हाल नगरपरिषद् आयुक्त पूजा शर्मा ने वार्ड पार्षद व उपसभापति अनिल खिचड़ के राजनीतिक दवाब में आकर नियम विरुद्ध करोना काल का सहारा लेकर गरीबों के आसियाने तोड़ दिये। उक्त तोड़-फोड़ से हम गरीबों का लाखों रूपयों का नुकसान हो गया, जिसकी भरपाई नगरपरिषद् आयुक्त पूजा शर्मा से करवाई जावे व जांच करवाई जावें कि हनुमानगढ़ रावतसर रोड़ मेगा हाईवे की पूरी सड़क कितने फूट की है व दोनों साईडों से नाप किया जायें करोना काल के चलते नगरपरिषद् द्वारा नियम विरूद्ध इस प्रकार की कोई कार्यवाही होने पर अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मौके की जांच कर दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर सतपाल सैनी, जगजीत सिंह जग्गी, जरनैल सिंह मास्टर, भगवानाराम, सहीराम, रामलाल, पवन कुमार, मनफुल अली, डाॅ. संदीप सहारण, राजकुमार, जगदीश, रामस्वरूप व अन्य टाउनवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।