हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी हनुमानगढ़ ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम दलितों पर अत्याचार करने वाले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदेश प्रभारी सीताराम मेघवाल व जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 30.4.2021 को गांव धौलीपाल में दलितों, महिलाओं व बेसहरा गरीबों पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जान लेवा हमला किया गया जिसमें काफी गरीबों व महिलाओं को चोटे आई व महिलाओं के साथ अश्लील हरकते की गई एवं जाति सूचक गालिया निकाली गई। उक्त मामले से गरीब लोगों व महिलाओं में भय का माहौल है। उपरोक्त घटनायें पुलिस थाना सदर की मौजूदगी में हुई। इसमें पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसको देखकर पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाये व दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर निलम्बित करने की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी मांग करती है कि पीड़ित परिवारों को कोरोना काल के चलते हुए महिलाओं के साथ लज्जा भंग की गई, मनसिक पड़ताड़ना की गई जिसके चलते पीड़ितो को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये। उक्त घटना से गांव धौलीपाल में दलितों व महिलाओं में भय का माहौल है। अतः समय रहते पुलिस भेजकर सुरक्षा मुहैया करवाई जाये ताकि कोई बड़ी घटना न घटे। अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो बहुजन समाज पार्टी कोरोना काल के चलते हुए आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी तमाम जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सीताराम मेघवाल, राजस्थान प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर एवं जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा, दिलीप बिरट, तरसेम सिंह ,राम कुमार ,राजेंद्र माणुका, तारा चंद, सुनील कुमार, सुभाष माणुका , दिनेश ,जनक राज सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।