लोक डाउन का उलंघन करने वाले लोगो को किया 24 लोगो को किया कंवारेटाइन

0
288
हनुमानगढ़। लोक डाउन का उलंघन करने वाले लोगो के ख़िलाफ़ सोमवार ट्रैफिक थाना व टाउन थाना कर्मियों द्वारा सयुंक्त रूप से कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान बेवजह घूम रहे लोगो को राज्य सरकार के निर्देशनुसार कंवारेटाइन किया गया।तकवँ स्थित ट्रैफिक थाना के सामने लगाए गए नाके के दौरान ट्रैफिक कर्मियों द्वारा लोक डाउन के उलंघन व एमवी एक्ट के 52 चालान किये गए और 9 बाइक को सीज किया गया और सीओ सिटी प्रशांत कोशिक की मौजूदगी में 7 व्यक्तियों को अम्बेडकर छात्रावास में कुछ घण्टो के लिए कंवारेटाइन किया गया।टाउन थाना कर्मियों द्वारा 20 एमवी एक्ट व 20 लोक डाउन की उलंघ्ना के चालान किये गए।जंक्शन में सिटी थाना धिकारी की अगुवाई में 17 व्यक्तियों को राजकजय कन्या स्कूल में कंवारेटाइन किया गया।डीएसपी प्रशांत कोशिक ने बताया कि आमजन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काफी समझाइश की जा चुकी है परंतु कुछ को छोड़ सभी इसे हल्के में ले रहे है और बिना वजह बाजारों में घूम कोरिन वायरस के वाहक बन अपने साथ साथ दुसरो के लिए भी खतरा बन रहे है।उन्होंने बताया कि अब लोक डाउन का उलंघन करने वाले लोगो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी   जिससे कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और जिले को  कोरोना मुक्त किया जा सके।कार्यवाही के दौरान टाउन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़, ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा,एसआई पूर्णसिंह लखेसर,एचसी राजेन्द्र बिजारणिया,एचसी सुनील कुमार,रामकुमार सहारण,पीरुमल सहित ट्रैफिक थाना ,टाउन थाना व जंक्शन थाना स्टाफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।