कोरोना संक्रमित की मदद का प्रयास करें: आपका सहयोग दूसरे को नया जीवन दे सकता है

0
262

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से ग्रसित हो रहे परिवार जनों की मदद को लेकर जिले में सर्वप्रथम आसींद निवासी समाजसेवी निर्मल मेहता दिन रात मदद को लेकर अपने दूरभाष नंबर सार्वजनिक करते हुए मदद कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कल शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आम जनता से अपील करते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, स्वस्थकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि हमें संक्रमित परिवार कि कोविड-19 की पालना करते हुए घर पर रहकर सहयोग करना चाहिए यही मानवता का एक उदाहरण है और घर पर अपना कोविड 19 से रिलेटेड जो भी उपकरण घर पर पड़े हैं वो अपने काम नहीं आ रहे हैं तो वो अपने मिलने वाले व कोरोना संक्रमित को उपलब्ध करावें संक्रमित परिवार को मदद मिल सके अब हमें प्रशासन, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों पर निर्भर नहीं रहकर स्वयं को घर पर मास्क लगाकर सुरक्षित करना होगा l

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।