विवाह समारोह में भीड़,दो आयोजकों से 50000 का जुर्माना वसूला,

0
213

प्रशासन का स्पष्ठ संदेश, नही माने तो होगी कड़ी कार्यवाही

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच में सरकार द्वारा बार-बार वैवाहिक समारोह में ज्यादा भीड़ इकट्ठे नहीं होने की अपील की जा रही है।बावजूद इसके आयोजक मान नहीं रहे हैं। शुक्रवार रात्रि को उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह के निर्देशन में तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कुलदीप जैन की टीम ने कस्बे में एक विवाह स्थल का निरीक्षण किया जहां पर 50 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकट्ठा मिली। जिस पर कार्यक्रम आयोजक महावीर प्रसाद उपाध्याय से 25 हज़ार रुपये का चालान वसूला गया। वहीं ढिकोला,डूंगरी चौराहे पर स्थित एक निजी रिसोर्ट से हो रहे आयोजन में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आयोजक नवदीप चौबे से 25 हज़ार रुपये का चालान वसूला गया। इस दौरान टीआरओ रामसहाय सोहेल, राजेश शर्मा, अनिल पोंडरिक, राकेश भट्ट, पवन बसेर टीम में शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।