सरकारी गाइडलाइन की पालना ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प उपखंड अधिकारी शर्मा।

0
353

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद में कोरोना महामारी अपने भयंकर और विकराल रूप में सबके सामने है लेकिन सरकारी गाइडलाइन की अनुपालना को लेकर कोई भी गंभीरता नहीं दिखा रहे है। डायन अब शहर की हर डगर,गाँव की गली-गली तक पहुँच चुकी है और सैकड़ों असामयिक मौतों का तांडव मचा अपनी मौजूदगी का भी ये लोगों को अहसास करा चुकी है,किंतु लोग है कि अभी भी मानने को तैयार नहीं। एक रिपोर्ट में कोरोना जाँच हेतु सेम्पलिंग के दौरान हर छठा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन है कि कोरोना से बचाव व गाइडलाइन की सख्ती से अनुपालना ही इससे बचाव का एकमात्र इलाज और विकल्प है। इसको लेकर उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ उपखंड क्षेत्र के कस्बा क्षेत्र आसींद व कस्बा क्षेत्र में आने वाले ग्राम दौलतगढ़, रूपपुरा कुरूचो का खैडा मैं निरीक्षण करते हुए पहुंचे जहां कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए तथा बिना अनुमति चाय की होटल,दुकान खोलने वालों, शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति होने पर चालान बनाए गए, इसके साथ ही मास्क, सामाजिक दूरी आदि के बारे में बताया l इस मौके पर तहसीलदार बेणीप्रसाद, सीआई महिंद्र सिंह शेखावत, अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।