घर पर रहकर ही कोरोना की लड़ाई लड़नी है: अधिशासी अधिकारी

0
460

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आसींद क्षेत्र में अलग-अलग टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें आसींद तहसीलदार बेणीप्रसाद सरगरा, अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह व सीआई महेंद्र सिंह शेखावत शक्ति में दिखे l तहसीलदार सरगरा ने बताया कि कस्बे में एक किराणा की दुकान की दुकान सीजी की अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि सुबह से ही पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जहां बिना मास्क, बिना कार्य घूमने वाले, बिना अनुमति दुकान खोलने वाले, सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के 100 चालान बनाए गए l सीआई महिंद्र से शेखावत ने बताया कि व्यापारी अपनी दुकान के सामने भीड़ एकत्रित ना करें भीड़ पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ अनुमति निरस्त की जाएगी तथा सरकारी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना हो इसके लिए गली मोहल्ले, चौराहे, सर्कल पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए मौके पर पटवारी पहलाद गुर्जर, पुलिसकर्मी सुरेंद्र बिश्नोई, विक्रम, मुकेश, सहित नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।