जिला कलक्टर ने ली ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियो की बैठक

0
226

बढते कोरोना प्रकरणों के मध्यनजर जिला कलक्टर ने दिये सख्ती करने के निर्देष

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले में कोविड प्रबंधन के तहत जिला कलक्टर ने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों कीे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियो को कोविड को लेकर सख्ती बरतने को कहा। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को शादी के सीजन को देखते हुए ग्राम स्तरीय समितियो को एक्टीवेट करने को कहा तथा शादी में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग आने पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही करने के व एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसपोर्टेषन को लेकर सख्ती करने के निर्देष दिये। नकाते ने बीएलओ के द्वारा परिवारो का सर्वे कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। तथा उपखंड अधिकारियों से बातचीत करते हुये प्रषासन से हरसंभव मदद देने को कहा। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रषासन) श्री राकेष कुमार ने बीएलओ को सर्वे के दौरान की जाने वाली आवष्यक जानकारियां प्रदान की। तथा सर्वे को लेकर किसी भी प्रकार की कौताही न बरतने को कहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।