हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा नवरात्रों की अष्टमी तिथि को माँ दुर्गा से देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए प्रार्थना की ओर कंजक पूजन करके नवरात्र का प्रसाद बांटा। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि पूरे विश्व में इस समय कोरोना की दूसरी लहर ने विश्व को झकझोर कर रख दिया है, वैज्ञानिक/डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत कर इसके लिए दवाई बना भी ली है और लगातार लगे हुए हैं। यदि अदृश्य वायरस हमें डरा सकता है तो अदृश्य शक्तियां हमें बचा भी सकती हैं। नवरात्रों का समय है और कंजक माँ दुर्गा का ही रूप मानी जाती है इसलिए आज अष्टमी तिथि को कंजक में विराजमान माँ दुर्गा से देश दुनिया को बचाने की प्रार्थना की और कंजकों को प्रसाद वितरण किया। रीजन चेयरमैन राधेश्याम सिंगला द्वारा बिना डरे कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। सदस्य नरेश पाहवा ने बताया कि कार्यक्रम में कंजकों को तिलक करने के बाद कोरोना नियम का पालन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन एम जे एफ लायन राधेश्याम सिंगला, अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, रीजन सचिव लायन मेघराज गर्ग, लायन नरेश पाहवा, लायन सुमित गर्ग, लायन आशीष बंसल, लायन साहिल बलाडिया, बलराज सिंह, कमल, विक्रम,संदीप,दीपक उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।