स्वर्गीय देवीलाल मीठीया की याद में गांव में 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा

0
359
हनुमानगढ़। दो दिवसीय राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए गांव मक्कासर के युवाओं ने स्वर्गीय देवीलाल मीठीया की याद में गांव में 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया जिसके तहत शनिवार को गांव के शिव मंदिर शहीद गांव की गलियों में लगभग 100 से अधिक पौधे लगाकर उसके साथ संभाल का जिम्मा लिया। इसी के साथ साथ बेजुबान पक्षियों के लिए भी गांव में जगह-जगह परिंडे लगाए गए। लक्ष्मण राम मिठिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लगाए गए 2 दिन के लॉक डाउन का सदुपयोग करते हुए गांव के सभी युवाओं ने प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण एवं परिंडे लगाने का निर्णय लिया जिसके तहत आज गांव में जगह-जगह पौधारोपण किया एवं परिंडे लगाए गए और उनकी साथ संभाल का जिम्मा लिया। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने गांव के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान 1 दिन का नहीं बल्कि पूरे वर्ष भर चलना चाहिए और गांव के युवाओं ने यह कार्य शुरू किया है इसका मतलब यह है कि हमारे देश का भविष्य प्रकृति को बचाने के लिए जागरूक है जोकि सराहनीय है। इस मौके पर छगनलाल नेता, लक्ष्मण दास मीठिया ,मनीष गोदारा , विशाल मीठीया गुरलाल मान ,नरेश मीठीया दिनेश मीठया मगनलाल गजरा श्याम सुंदर गजरा, फतेह चंद फुलिया, किशन , जितेंद्र,हरिश, नरेश, सुनिल, मनोज आदि मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।