हनुमानगढ़ । स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया तहसील कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित निजी कैलीबर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर आज कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन किया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार आंदोलन किए जाने के बावजूद भी सरकार और प्रशासन चुप है लूट की खुली छूट निजी कॉलेज कर रहा है अपने मनमाने तरीके से एक कमरे के अंदर कॉलेज चल रहा है जहां विद्यार्थी से भारी भरकम फीस वसूल की जा रही है परंतु पढ़ाई जीरो है क्योंकि महाविद्यालय में ना योग्यता धारी स्टाफ है और ना ही पढ़ाने के लिए विषय व्याख्याता है ना विद्यार्थी पढ़ने के लिए किताबें हैं प्रैक्टिकल सब्जेक्ट कि कोई भी लेब नहीं है ना ही खेल मैदान ना ही शारीरिक शिक्षक और ना ही परिवहन व्यवस्था ना जरनेटर इन्वर्टर की व्यवस्था है सिर्फ शिक्षा के नाम पर व्यापार किया जा रहा है आज जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा है अगर सुनवाई नहीं होती है तो 2 दिन बाद में भूख हड़ताल करेंगे । किसने दी मान्यता यह सारे सवाल सरकार की एजुकेशन व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं शिक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है अशोक के बदौलत बड़े अफसरों से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से कॉलेज की मान्यता मिली है । कॉलेज का नाम कैलीबर है यह एक अंग्रेजी शब्द है इसका हिंदी अर्थ बुद्धि का विकास बतलाता है परंतु यहां बुद्धि का विनाश हो रहा है बिना सुविधा बिना पढ़ाई विद्यार्थी कैसे तर्कशील बनेगा कैसे देश आगे बढ़ेगा यह सारे सवाल वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे है हम पत्रकार बंधुओं से भी कहना चाहते हैं किस शिक्षा को बचाने की लड़ाई में हमारा साथ दें अगर शिक्षा व्यापार बन जाएगी तो देश अनपढ़ हो जाएगा । आज के प्रदर्शन के दौरानपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा सौरभ मौर्य अमन झोरड़,सिद्धार्थ झोरड़, जगदीश भांभू(जग्गा), मनीष भांभू, नरेश पांडर, अजीत बेनीवाल, सिद्धार्थ खिलेरी, सुशील खाती, निशांत, रोहित छिम्पा, गुलामघोस, अनमोल, प्रदीप सोनी, सुरेंद्र शर्मा, मनप्रीत सिंह, सुनील स्वामी, मेस्सू, अंकित शर्मा, साजन सिंह, मनमोहित, अनिल बिस्सू, कपिल जैन, विकास बिसनोई, संदीप, सुनील, अजय,अमर, राजविंद्र सिंह, जसकीर्त, रमेश, गुरमेल सिंह, नितेश जतिन, सुशीर, मनकरन सिंह, योगेश, अकाश बेनीवाल,लाब सिंह, राजेश चोटाला, मुकेश कड़वासरा सहित अन्य छात्र भी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।