कैलाशजी के सपनों को पूरा करेंगे आप, हमारा समर्थन आपके साथ

0
301

गंगापुर व पंचायतों में जनसम्पर्क में मतदाताओं नेे दिया कांग्रेस प्रत्याशी गायत्रीदेवी को भरपुर समर्थन

संवाददाता भीलवाड़ा। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गायत्रीदेवी त्रिवेदी गंगापुर नगर के सभी वार्डो एवं भूणास क्षेत्र की पंचायतों में जनसम्पर्क के लिए निकली तो आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ता दिवंगत विधायक कैलाशजी त्रिवेदी को याद कर भावुक नजर आए। उन्हांेंने गायत्रीदेवी को भरपुर समर्थन एवं उनके पक्ष में मतदान करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि दिवंगत कैलाशजी के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के र्स्वांगीण विकास के लिए देखे गए सपने को कोई पूरा कर सकता है तो वे उनके हर पल सुख-दुःख में साथ रही श्रीमती गायत्रीदेवी त्रिवेदी ही है। उन्होंने कहा कि आप कैलाशजी के अधूरे सपने पूरे करने के लिए राजनीति में आई है ओर हमारा पूरा समर्थन आपके साथ है। लोगों की इस भावना को देख भावुक दिख रही गायत्रीेदेवी ने भी कहा कि मैं राजनीति करने नहीं बल्कि आपके सुख-दुःख का हिस्सा बनने के लिए आपके मध्य आई हूं। अपने हर सुख-दुःख में आप सदैव मुझे अपने बीच पाएंगे। आप सभी के प्रिय रहे श्री कैलाशजी त्रिवेदी ने सहाड़ा-रायपुर क्षेत्र के विकास के जो सपने देखे थे उसे हम और आप सभी मिलकर साकार करेंगे। जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती गायत्रीदेवी ने कहा कि स्व. त्रिवेदी साहब के परिवार के हम ही नहीं बल्कि आप सभी भी हिस्सा थे। वे पूरे क्षेत्र को अपना परिवार और सभी मतदाताओं को अपने परिवार का अभिन्न हिस्सा मानते थे। हमारा परिवार अब भी क्षेत्र से जुड़ाव कम नहीं होने देंगा और इस क्षेत्र को विकास में आदर्श बनाने के लिए ही आपके मध्य मत व समर्थन प्राप्त करने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए वह सभी की आभारी है। उम्मीद करती है कि यह प्यार एवं आशीर्वाद मुझे एवं परिवार को सदा मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्व. त्रिवेदी साहब ने वादे नहीं किए बल्कि विकास में विश्वास रखा जिस कारण ही आज आमजन से आशीर्वाद एवं समर्थन मिल रहा है। गायत्रीदेवी ने कहा कि उनके घर के दरवाजे क्षेत्र के हर व्यक्ति के लिए सदैव खुले रहे है ओर आगे भी रहेंगे। वो कैलाश की तरह स्वयं को नेता नहीं बल्कि जनसेवक ही मानती है। रायपुर प्रधान रहते हुए भी उनका हमेशा जनता से सीधा जुड़ाव रहा और आज भी वे प्रत्येक परिवार से सीधे जुड़ी हुई है। गंगापुर में रोड शो करने के साथ गायत्रीदेवी ने इससे पूर्व मंगलवार सुबह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भूणास, रामदेव नगर एवं अन्य पंचायतों में जनसम्पर्क किया। भूणास में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान गांवों में मिले समर्थन एवं स्नेह के प्रति मतदाताओं का आभार भी जताया।
सहाड़ा क्षेत्र के हर घर तक लाएंगे चंबल का पानी
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी ने विश्वास दिलाया कि वे विधायक चुनी जाती है प्राथमिकता हर घर तक चंबल का पानी जल्द से जल्द पहुंचाने की रहेगी। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष राजस्थान में राज बदल जाने और क्षेत्र से भाजपा का विधायक चुने जाने से चंबल का पानी घरों तक पहुंचने में देरी हुई लेकिन पिछले दो वर्ष में राजस्थान में कांग्रेस का शासन आते ही फिर पेयजल पहुंचाने के काम ने गति पकड़ी है। इसी के चलते गंगापुर, रायपुर व कोशिथल चंबल का पानी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बेहतर स्वास्थय व शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध कराना, आधारभूत विकास को मजबूती प्रदान करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा।उनके साथ पंचायत समिति सदस्य श्री कुलदीप त्रिवेदी, रायपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रेखा त्रिवेदी, रणदीप त्रिवेदी आदि भी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।