महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती: देश व समाज के लिए दिए योगदान को याद किया

0
686

संवाददाता भीलवाड़ा। अंबेडकर भवन तहनाल गेट मैं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले का 194 जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा देश व समाज को दिए गए योगदान को याद किया गया ज्योतिबा महात्मा फुले ने अपनी अनपढ़ पत्नी सावित्रीबाई फुले को पढ़ाकर उस समय देश में समाज के पिछड़े वर्ग में शिक्षा की अलख जगाई तथा समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया ज्योतिबा महात्मा फुले ने गुलामगिरी नामक पुस्तक भी लिखी इस अवसर पर देवी लाल बेरवा, मोहन लाल रेगर ,अनिल घूसर, सुरेश चंद्र घूसर ,गोपी चंद्र रेगर ,शिवराम खटीक, भंवर लाल रेगर, महादेव रेगर, पप्पू लाल रेगर ने भी अपने विचार प्रकट किए और निर्णय लिया गया कि संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर की 130 वी जयंती कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार मनाई जाएगी इस कार्यक्रम में मनीष रेगर, अनुज रेगर प्रिंस रेगर ,अंकित रेगर, राजू नितिन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।