भटेड़ा में चोरों ने जमकर मचाया उत्पात गहने और नकदी ले उड़े

0
488

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा थाना क्षेत्र के भटेड़ा गांव में बुधवार बीती रात को चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए करीब आधे दर्जन घरों से सोने चांदी के गहने व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। दशरथ सिंह राणावत के घर में सामाजिक कार्यक्रम की तैयारी के कारण घर में ₹1,00,000 की नकदी रखी हुई थी।व पौने तीन तौले सौने के गहने तथा बालू लाल तेली के घर से ₹3000 नगद व चांदी का एक सिक्का व सोने का बोर ले गए। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल बालु लाल सुवालका के घर से महिलाओं के कपड़े (बैस)ले गए।रामदयाल जांगिड़ के घर भी घुसे लेकिन जाग होने पर वहां से भाग निकले।और कई घरों के ताले तोड़ दिए। बनेड़ा पुलिस थाने से पुलिस अधिकारी शंकरलाल सायल, पांचू राम, रमेश चंद्र, भगवान लाल ने आकर चोरी की वारदात का मौका मुआयना किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।