केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

0
318
हनुमानगढ़ ।केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ सोमवार यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पीलीबंगा उपखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को  सौंपा गया।
 युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक कुलड़ियाँ के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों व रसोई गैस के बढ़ते दामों से आमजन परेशान है, तीनों किसान विरोधी कृषि बिलों के विरोध किसान पिछले कई महीनों से सड़कों पर डेरा डाले आंदोलन कर रहा है।केंद्र की भाजपा सरकार ने बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी
बढ़ाने का काम किया है और अपने कुछ पूंजीपति मित्रो को लाभ पहुंचाने में लगी है। देश मे लगातार पेट्रोल-डीजल व एलपीजी के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब अर्थव्यवस्था बहुत धीमी हो, लोगों की आमदनी में कमी आ रही हो, उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा लगातार आवश्यक वस्तुओं के दामो में वृद्धि लोगों की कमर तोड़ रही है।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक कुलडिया ने कहा कि हम युवा कांग्रेस के साथी हनुमानगढ़ ज़िले की प्रत्येक विधानसभा में महँगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे है। पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दामों मे निरंकुश वृद्धि प्रमाण है केंद्र सरकार को न तो देश की जनता की कोई फिक्र है और न ही जनता से किये वायदों से कोई मतलब। कुलड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनता पर बेरोजगारी व महंगाई का बोझ डालने का काम किया जा रहा है हमे आमजन को साथ लेकर केंद्र की  भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के विरुद्ध आवाज उठाते हुए लोकतंत्र की शक्ति का भान करवाना होगा।
पीलीबंगा नगरपालिका चेयरमेन सुखचैन सिंह रमाणा ने कहा कि अनियंत्रित महंगाई के बावजूद कुम्भकर्णी निद्रा में लीन भाजपा सरकार को जगाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा आमजन को साथ लेकर विरोध का बिगुल पूरे देश मे बजाना होगा।इस दौरान। प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर बरोड, जिला परिषद सदस्य अमनदीप कंग,आशीष बिश्नोई, पार्षद प्यारेलाल मावर, रवि मांझु, माणक धानक, तोजेन्द्र बनावत, प्यारेलाल बाज़ीगर, जगतार बाज़ीगर, पार्षद प्रतिनिधि हरजोत गिल, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम कुमार,सुधीर धारणीया, पूर्व डायरेक्टर जगजीत सिंह, पुष्पेंद्र पुनिया, विक्रम भादु, रामस्वरूप बाज़ीगर,अंग्रेज़ संरा, संदीप जांगु, सिद्धार्थ शर्मा, बुटा जवंधा,सुरेंद्र गुणपाल,जसकरण सिंह, कन्हैया चौरा, विकास थोरी, दवेन्द्र सिंह, रोहिताश बिश्नोई,धर्मवीर बिश्नोई, देवीलाल मावर, त्रिभवन शर्मा, महेंद्र जाखड़, संदीप सिवर, निर्मल थापन, अजय ज्याणी, अनिल राठी, राजेंद्र तंवर, अरमान गिल्होत्रा, योगेश चौहान, लवली रमाणा, रविंद्र रमाणा, अनुज गोदारा, सतपाल बाज़ीगर, वीरचंद बाज़ीगर, स्वरूप सिंह, बिटु संरा, महावीर सुढा, सुभम, सुरेन्द्र धारणीया, अमीत गोदारा, आनंद थोरी, वेद पंवार, रमेश पुनिया, विकास बजाज, लोकेश बजाज, अमनदीप सिधु, आशीष बिश्नोई, श्रवण कुमार, हरजाप धालीवाल, चरणप्रीत बराड, वीरेंद्र सिंह, अजय गिला, संजय, नवजोत सिंह, सिकंदर, अनिल बिश्नोई, राकेश डेलू, राघव जिंदल सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।