अवार्डॆड हर्षिता का पत्रकारों ने किया सम्मान

0
353

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा 2 अप्रैल राज्य स्तर पर 10 मीटर की रेंज में निशानेबाजी की प्रतियोगिता जीतकर पिस्टल शूटिंग का राज्य स्तरीय स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने वाली भीलवाड़ा मूल की सुश्री हर्षिता भार्गव का शुक्रवार को स्थानीय पत्रकारों ने सम्मान किया राजस्थान पत्रकार संघ ‘जार’ की ओर से स्कोरबोर्ड कैफे हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में जार के जिलाध्‍यक्ष प्रकाश चपलोत जैन की ओर से हर्षिता को सम्मान स्वरूप एक स्मृति चिन्ह और फड़ पेंटिंग से सजी एक तस्वीर भेंट की गई इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ भीलवाड़ा की ओर से अध्यक्ष शहजाद खान ने भी निशानेबाज हर्षिता को संघ की ओर से सम्मान पत्र एवं सुरेश डोरिया ने गुलदस्ता भेंट किया उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार एवं गौरव रक्षक मासिक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के संपादक राजेंद्र शर्मा की पुत्री हर्षिता भार्गव ने विगत 13 मार्च को जयपुर में आयोजित राजस्‍थान स्‍टेट शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया था इसी उपलब्धि को लेकर यह आयोजन किया गया , सम्मान समारोह में शहर के वरिष्ठ पत्रकार निलेश कांठेड़, भूपेंद्र सिंह, ललित ओझा, अशोक शर्मा, संजय लड्ढा, मुरली मनोहर सेन, अनिल राठी, लोकेश तिवारी, राजेंद्र शर्मा, रवि पायक, विनोद सेन सहित हर्षिता की माताश्री प्रियला भार्गव व उनकी बहन वंशिका भार्गव सहित परिवार के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।