पात्र परिवारों को पीएमवाई योजना का लाभ दिलवाने की मांग

0
369
वंचितों कर साथ राष्ठीय किसान मोर्चा सदस्यो ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ़।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  ग्राम सभा द्वारा एसईसीसी योजना के अन्तर्गत आवास मय शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि दिलवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत भुन्नावाली ढाणी के ग्रामीणों के साथ राष्ठीय किसान मोर्चा सदस्यो ने शुक्रवार जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राष्ठीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख ने बताया कि ग्रामपंचायत भुन्नावाली ढाणी में अधिकांशत परिवारों को पात्र होने के बावजूद योजना का लाभ नही मिला हैं।औलख ने बताया कि उक्त लोगों के पास कोई जमीन जायदाद नही है आवास कच्चे है,इन्हें या इनके परिवारीरिक सदस्यो को  किसी भी सरकारी योजना का लाभ व सुविधा नहीं मिली है ,आय का कोई स्त्रोत नही है ओर सभी मजदूरी पेशा लोग है ।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उक्त पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जान बुझकर वचिंत कर दिया गया है ओर ग्राम पंचायत में जिन व्यक्तियों को उक्त योजना का लाभ दिया गया है वे लोग साधन संपन्न है। ज्ञापन में ग्राम पंचायत भुन्नावाली ढाणी में पात्र परिवारों को जिन्हें उक्त योजना का लाभ नही मिला है को प्रधानमत्री आवास योजना के अन्तर्गत ईसीसी योजना के तहत आवास मय शौचालय निर्माण हेतु सहायता राशि दिलवाने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में  मोर्चा सदस्य लालचंद धोलिपाल,श्योपत राम,प्रहलाद,रामप्रताप ,रामलाल,सुभाषचन्द्र, बलराम,राय सिंह, राकेश सुभाष आदि ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।