त्योहारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने व दूसरो को भी प्रेरित करने का किया आह्वान

0
291
????????????????????????????????????
हनुमानगढ ।जक्शन सिटी थाने में शनिवार शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने  हाल ही में होने वाले शबे-ए-बारात व होली के त्योहार पर कोरोना से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए त्यौहार मनाने के साथ साथ दुसरो को भी जागरूक करने की अपील सीएलजी सदस्यो से की।नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया की चोरियों व नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष रूप से अभियान  चलाकर कार्यवाही की जा रही है परन्तु आमजन के सहयोग के बिना नशे व अपराधों पर अंकुश लगाना सम्भव नही है यदि आमजन सामाजिक बुराई नशे के प्रति जागरूक व सचेत रहते हुए स्वयं को पुलिस समझ कार्य करे तभी नशे के साथ साथ नशे की पूर्ति करने के लिये किये जाने वाले अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकता है सीएलजी सदस्य कपिल बंसल ने जक्शन धानमंडी में किसान भवन के पास स्थाई चौकी की मांग की ।बंसल ने कहा कि यदि उक्त जगह पुलिस चौकी स्थापित हो जाती है तो  15 दिन बाद गेंहू की फसल लेकर आने वाले किसानो की फसल के साथ साथ मंडी में स्थापित विभिन्न बैंको की शाखाओं की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी।विश्वाश कुमार ने शहर में नाबालिग बच्चों द्वारा नियम विरुद्ध वाहन धड़ल्ले से चलाए जा रहे है जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है यदि बच्चो के अभिवावकों से समझाइश कर या कानूनी कार्रवाही कर इनको पाबन्द किया जाए तो असमय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।थाना प्रभारी नरेश गेरा ने जल्द ही  समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।बैठक में   एसआई शैलेश कुमार,एएसआई दलीप कुमार, एचएम नोरंग लाल,आसूचना अधिकारी प्रदीप सिंह गिल,बलराज सिंह सतीपुरा, नवीन मिड्ढा,वली महोम्मद काले खान,पदमचंद जैन,विश्वास कुमार,डॉ रविन्द्र गौतम,पूर्व सरपंच लखवीर सिंह,सतपाल मक्कासर, तरसेम कुमार,अब्दुल हाफीज,डॉ देवीलाल,बलजीत चन्दड़ा आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।