मांडलगढ़@त्रिवेणी। व्यक्ति संकल्प कर ले तो परोपकार के लिए किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं। ये साबित किया है बलदरखा के 75 वर्षीय कन्हैयालाल धाकड़ ने। धाकड़ पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में पर्यावरण के लिए अनूठा कार्य कर रहे हैं। उनके इस स्तुत्य कार्य के प्रति बुधवार को त्रिवेणी चौराहे पर नया भारत एंटरप्राइजेज के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया गया। पर्यावरण की रक्षा करने वाली बैटरी चालित दोपहिया वाहनों के इस प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर विधायक गोपाल खण्डेलवाल, प्रधान सतीश कुमार जोशी, पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा,पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल उपस्थित रहे। नया भारत एंटरप्राइजेज के हेमन्त जोशी एवं लोकेश जोशी ने साफा पहनाकर धाकड़ का सम्मान किया। इन्होंने बंजर भूमि पर लगभग आठ सौ वृक्षों को रोपित कर उन्हें छायादार बना दिया है। इन में अधिकतर पीपल,नीम जैसे छायादार वृक्ष है। धाकड़ ने अपनी साईकल पर पानी के पीपे लगाकर वर्षपर्यंत इनका पोषण किया है। – देव प्रकाश
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।