बंशी छोड़ दे रे सांवरिया आया होली का त्योहार

0
538

माहेश्वरी महिलाम मण्डल द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन
हनुमानगढ़। सांवरिया आपा होली खेला रे….. मैया मंगवा दे रे तेरे लाला को चांदी की पिचकारी….. तथा बंशी छोड़ दे रे सांवरिया आया होली का त्योहार…. सहित कई भजनों की प्रस्तुति पर नाचती महिलाएं। पुष्प वर्षा के बीच होली खेलते राधा-कृष्ण की सजीव झांकी। मौका था गुरूवार को माहेश्वरी महिला मण्डल की ओर से जंक्शन स्थित बालकनाथ मन्दिर में आयोजित फाग महोत्सव का। भजनों की प्रस्तुतियों के बीच महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरूवात लड्डू गोपाल के गुलाल का तिलक लगाकर की गई। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने सुन्दर सुन्दर भजनों को गाकर वृंदावन जैसा माहौल बना दिया। महिलाओं ने भजनों के साथ नृत्य का भी आनंद उठाया। फाग उत्सव के साथ ही गत वर्ष की प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष नारायण राठी व शिवभगवान ढुढाणी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शीलू गट्टानी, मीनू ढुढाणी, श्वेता बिहाणी, हंसा चितलांगिया को प्रथम, उषा करवा, प्रीती ढुढाणी, सीमा बियाणी, गीता लखोटिया को द्वितीय व सुमित्रा लखोटिया, निधि लखोटिया को तृतीय पुरूस्कार एवं सुशीला बिन्नानी, सीता राठी, रेणू सोमानी, विनिता सोनी को सराहनीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता में धैर्य करवा, आरव बिहाणी, वेदिका लखोटिया, पलक लखोटिया, राघव राठी को सम्मानित किया गया। महिला मण्डल अध्यक्ष संजू बिहाणी व सचिव सुशीला राठी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।