तूलछा का खेड़ा में भील समाज सामाजिक जाग्रति सम्मेलन का आयोजन

0
290

संवाददाता भीलवाड़ा। करजालिया पंचायत के तुलछा का खेड़ा में भील समाज द्वारा सामाजिक जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया।सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार भंवर मेघवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर भील समाज को आर्थिक क्रांति में शामिल होना है तो सामाजिक परंपराएं ,कुप्रथा , रूढ़िवाद और फिजूलखर्ची पर पाबंदी लगानी होगी।एक तरफ 21वीं सदी में अन्य समाज नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं वही भील समाज कुप्रथा और रूढ़िवादी परंपराओं को अपनाने के कारण विकास में मामले में बहुत ही पीछे छूट गया है , शिक्षित महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपना सामाजिक जीवन जी रही है , लेकिन आज भी भील आदिवासी समाज की महिलाएं को घुंघट जैसी पाबंदियों से मुक्ति नहीं मिली , एवं भील समाज में शिक्षा का स्तर भी बेहद खराब है , शिक्षा के बिना मानव जीवन पशु के समान होता है अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाए एवं एक नवीन नशा मुक्त समाज का निर्माण करें।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार भंवर मेघवंशी , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष देबी लाल मेघवंशी , पन्ना लाल भील ,कैलाश,भील ,जगदीश भील , सहित कई भील समाज की सैकड़ों समाज जन मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।