आईपीओ व निजीकरण के विरोध में एलआईसी कर्मचारियो ने मनाया शहीदी दिवस 

0
250
एलआईसी अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस रखकर काम काज किया बन्द ।
हनुमानगढ़।31 मार्च नजदीक है 27 से 29 मार्च तक  एलआईसी में छुट्टी है ,ऐसे में आज के निर्णायक दिन को एलआईसी के अभिकर्ताओं के संगठन लियाफी ने विश्राम दिवस मनाकर कामकाज बन्द रखा और  सरकार की नीतियों के खिलाफ किये गए प्रदर्शन को शहीदों को समर्पित किया । एलआईसी कर्मचारियों के सबसे बड़े सगठन एनजेडआईईए ने उक्त प्रदर्शन को  खुला समर्थन दिया ।गौरतलब है कि 4 दिन पहले 18 मार्च को एलआईसी के सभी वर्गों के संगठनों ने लंबित वेतन समझौते की मांग व आईपीओ के विरोध में देशव्यापी एकदिवसीय हड़ताल की थी , जिसकी गूंज राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दी । सरकार ने इस आवाज को अनसुना करते हुए बीते कल ही एलआईसी के संशोधन बिल,2021 को लोकसभा में पास कर दिया है।सरकार देश के सबसे बड़े  वित्तीय संस्थान में अपनी हिस्सेदारी को आईपीओके माध्यम से बेच रही है । जंक्शन स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर लियाफी संगठन के सदस्यों ने नारेबाजी कर सरकार के उक्त देशविरोधी निर्णय के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया । संगठन के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लाभ कमाकर दिखाना चाहती है , ऐसे में बीमा योजनाओं को महंगा किया जा रहा है व अभिकर्ताओं के कमीशन को कम किया जा रहा है , सीधे बीमा बेचा जा रहा है और ऑनलाइन के माध्यम से बीमा बेचकर अभिकर्ताओं को समाप्त किया जा रहा है जबकि ऑनलाइन द्वारा त्रुटि होने पर क्लेम को सीधा रद्द किया जा सकता है जिसका नुकसान पॉलिसीधारक को  होगा । साथी मनोज विनोचा ने  सम्बोधित
करते हुए सरकार के उक्त निर्णय की निंदा की। बीकानेर समिति के मंडल सचिव शौकत अली के निर्देशानुसार कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मनोज सारस्वत, सचिव भानु प्रकाश , सयुंक्त सचिव अमित चांडक, शीतल बाबल, राधिका जोशी ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए लियाफी सदस्यों के साथ सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की ।  प्रदर्शन में जयकिशन सुथार, मनोज विनोचा, मोहन साहू, राजेन्द्र जाखड़, विजय बवेजा, विजय माइल, बाबूलाल मूलानी, भोलाराम सिंधी, शीतल दास, बलजिंदर सिंह, उमेश कुमार, राजकुमार शर्मा, संजय सिंह, मुकेश सेठी, राकेश सुथार, लियाकत अली, विनोद शर्मा व सेवानिवृत कर्मचारी लोकराज शर्मा आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।