अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद नायक समाज का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न

0
1296
हनुमानगढ़- रायसिंहनगर मैं आज अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद का जिला सम्मेलन आज अंबेडकर भवन मैं संपन्न हुआ अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद  राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  संत शिरोमणि लादू नाथ जी महाराज राजस्थान समाज के वरिष्ठ नेता  स्वर्गीय श्री  दूल्ला राम जी के महापुरुषों केचित्र पर दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक ने कहा आज नायक समाज की एकता व अखंडता के लिए जोर दिया और कहा कि हमारा समाज शिक्षा व रोजगार में पिछड़ा हुआ है हमें ज्यादा से ज्यादा अपने आने वाली पीढ़ी वह बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए ताकि हम आगे बढ़ सके समाज को एकता  व नशा  व अन्य   कुरीतियों को त्यागने की बात कही वही आज जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए जिसमें जिला अध्यक्ष डीसी जोहिया को बनाया गया व महिला जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक को बनाया गया मंच संचालन वर्मा साथी सीताराम नायक ने किया इस मौके पर समाज के वरिष्ठ  साथी गज सिंह पुर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहरलाल नायक पूर्व चेयरमैन पृथ्वीराज नायक सीताराम नायक  राजनगर तहसील अध्यक्ष पार्षद हंसराज नायक भीम आर्मी जिलाध्यक्ष करण नायक  डॉक्टर  अमित चंद चंडालिया समाज के मीडिया प्रभारी रामस्वरूप नायक रघुवीर नायक  वरिष्ठ नेता सोहन लाल नायक विशाल नायक डॉक्टर अमर चंद डागला   बग्गू  राम गंगानगर युवा जिलाध्यक्ष  तेजपाल डॉक्टर मदन नायक सुनील नायक भीमसेन सूडिया अध्यापक ओमप्रकाश अटवाल पत्रकार सुभाष नायक सरपंच कृष्णा राम रुपेश जी कल्याणा नायक गोगा देवी नायक सरपंच ओम प्रकाश जी नायक मदन जी सारसर व  समाज के प्रतिनिधि सरपंच सरपंच पति  उपसरपंच डायरेक्टर  उप चेयरमैन  पार्षद सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी आदि वरिष्ठ समाज साथी मौजूद रहे भारी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे अंत में जिलाध्यक्ष डिसी जोया द्वारा आए हुए गणमान्य साथियों का अतिथियों का आभार प्रकट किया और जल्द शिक्षा के क्षेत्र में जो बच्चे  टॉप आए हैं उनका एक बहुत बड़ा जिला सम्मेलन कर बच्चों को और समाज के जितने भी नवनियुक्त जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं  उनको सम्मानित किया जाएगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।