क्रान्तिकारी बारहठ हवेली से भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ आगाज़

0
698

संवाददाता भीलवाड़ा। देश की आजादी 75 वर्ष होने पर प्रधानमंत्री ने 12 मार्च दांडी यात्रा के दिन आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया था। उसी संकल्प को लेकर शहीद प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान ने ।आज 21 मार्च 2021 को केसरी सिंह बारहठ संग्रहालय शाहपुरा से शुरुआत की है।आज के समारोह के मुख्य अतिथि नरेश व्यास (स्वतंत्रता सेनानी परिवार)अध्यक्ष- शिव प्रकाश सोमाणी शिक्षा विद,विशिष्ठ अतिथि गोपीलाल रैगर समाज सेवी,बारहठ स्मारक समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा के आतिथ्य में शहीद त्रिमूर्ति बारहठ प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया। देश वंदना भारत मा की वंदना बोली गई,सो करोड़ हाथ मा उतरे तेरी आरती समारोह की परिकल्पना में संस्थान सचिव ने बताया कि देश की आजादी के 75 वे वर्ष होने पर” भारत की आजादी का महोत्सव” के तहत संस्था शहीदो के सपनो को पूरा करने एव लोकतंत्र की मझबूती के लिए शाहपुरा पंचायती समिति क्षेत्र 75 जगहों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगी। तथा अखिल भारतीय चारण गढ़वी महा सभा भी बारहठ हवेली से शुरुआत के बाद देश भर में बारहठ क्रांतिवीरों के सम्मान में आयोजन करेगी जिसकी प्रगति रिपोर्ट व प्रतिवेदन शाहपुरा संस्थान को प्रेषित करेंगे।नरेश व्यास ने मुख्य उद्बोधन में कहा हम शहीदो को याद करे मगर आज जरूरत है राष्ट्रीयता की जब भी देश को जरूरत हो हम ऐसे नायक तैयार करे जो राष्ट भाव को अपने जीवन मे उतरे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।