पांसल गाँव के गोपाल सेन को गुजरात मे मिला इंटरनेशनल मैकअप एवॉर्ड ,गांव में छाई खुशी

0
396

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल के गोपाल सेन ने गुजरात के सूरत में आयोजित 15 दिवसीय इंटरनेशनल मैकअप क्लास प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है उल्लेखनीय है कि सूरत के प्रिया एन्ड कशिश मैकउप स्टूडियो एन्ड एकेडमी के द्वारा समय समय पर दिल्ली, बम्बई ,सूरत,अहमदाबाद,इंदौर, मध्य्प्रदेश सहित देश के विभिन हिस्सो से ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं की कार्यशाला व प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इस प्रतियोगिता में विजेता को आयोजको द्वारा ट्रॉफी ओर सर्टिफिकेट देखर सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष 17 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पांसल के गोपाल सेन प्रथम एवं (मध्यप्रदेश) की मोहिनी कासर को द्वितीय पुरुस्कार मिला ‘बता दे कि आयोजको द्वारा पूर्व में भी आयोजित प्रतियोगिताओ में भी गोपाल सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और बता दे कि गोपाल सेन के पास खुद का सैलून भी नही है पिताजी ड्राइवर है और माता ग्रहणी है इसके बावजूद गोपाल की लगन के बलबूते पर आज इस मुकाम पर पहुंचा है और बहुत कम समय मे गोपाल ने इंटरनेशनल मैकअप एवॉर्ड जीता है जिससे गोपाल के गांव वालों में और मित्रों में खुशी की लहर छा गई है और सभी ने उन्हें बधाई और शुभ आशीष दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।