जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्षों की बैठक आयोजित

0
271

हनुमानगढ़। जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्षों की बैठक सिद्धमुख कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जल विभाग के अधिकारी व जायका के उच्चअधिकारी मौजूद थे। बैठक में नहर अध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने अधिकारियों को जायका के तहत पक्के खालों का निर्माण करवाने, सभी खालों को 5 ईंच की जगह 9 ईच चैडाई के निर्मित करवाने, खेतों में जल संचय हेतु कृषि विभाग द्वारा बनाई जा रही डिग्गियों को अधिक से अधिक निर्माण करवाया जाये जिन पर जायका द्वारा भी अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा है इससे भी अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित करने की बात कही। नहर अध्यक्ष कुलदीप कड़वरा ने मांग उठाई कि गांव दीनगढ में 5 डीएनजी चक के खालों को नरेगा के तहत 15 जनवरी 2019 को पक्का बनाया जाना था लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अभी भी 4 मुरब्बे बनाया जाना बाकि है जिसे जल्द से जल्द पूरा  करवाने की मांग की। बीके अध्यक्ष गुरतेज सिंह ने एसटीजी नहर और घगघर नदी के बीच आरडी 110 से 128 तक पट्टा मजबूत करवाने की मांग की जिससे बार बार कटाव से बचा जा सके। बैठक में रखे सभी प्रस्तावों को परियोजना चैयरमैन विजय जांगू द्वारा अनुमोदन कर संबंधित विभागों को भेजे व जायका द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी उक्त समस्याओं के बारे में सुचित किया और निदान की मांग की इस मौके नहर अध्यक्ष विनोद कड़वासरा, वितरिका अध्यक्ष गुरतेज सिंह, कुलदीप कड़वासरा, ओमप्रकाश, बलराज सिंह, भागीरथ गोदारा, शंकरलाल, हरदप सिंह, विजय सिंह, उसनाम अली जोईया, लालजीत सिंह व अन्य अध्यक्ष मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।