युवा मंडल की सराहनीय पहल – डॉ. मीणा
संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड स्थिति कालियास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाडा के तत्वाधान में युवा मंडल कालियास द्वारा टीकाकरण सेंटर पर जाकर टीका लगवाने वाले वृद्धजनों महिला पुरुषों को गुलाब देखकर माला पहनाकर प्रोत्साहित किया कि अधिक से अधिक वृद्धजन नजदीकी टीकाकरण सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण करवाएं ।चिकित्सालय के डॉ सत्यनारायण मीणा ने बताया कि युवा मंडल की पहल सराहनीय है इस प्रकार सामाजिक सरोकार को निभाते हुए सभी संस्थाएं एवं नागरिक मिलकर 60 वर्ष आयु वर्ग के वृद्ध जनों का अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने में अपना अपना योगदान दे तो निश्चित रूप से समाज में अच्छा मैसेज जाएगा और अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए आ सकेंगे जागरूकता की कमी के कारण टीकाकरण के लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करवाने वालों की संख्या कम है जो चिंताजनक है कोविड-19 वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आए।युवा मंडल अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की टीका पूरी तरह से सुरक्षित है सभी को मिलकर गांव में 60 वर्ष के नागरिकों के अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने में सहयोग करना चाहिए।इस मौके पर एएनएम शोभा ओझा, लैब टेक्नीशियन राधेश्याम शर्मा ,एएनएम गायत्री शर्मा, संजीता चौधरी, संस्था के क्रीड़ा सचिव सुनील कुमार रेगर ,उपाध्यक्ष पूर्णमल जाट, विनोद कुमार जाट ,सत्यनारायण दीपक लक्षकार उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।