श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा महाशिव रात्रि पर विशाल भण्डारा आयोजित

0
636

हनुमानगढ़ । सामाजिक संस्था श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा आज महाशिव रात्रि पर्व पर जंक्शन के भगत सिह चौक से बस स्टैण्ड मार्ग पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । भन्‍डारे का आरम्‍भ महादेव कि पुजा अर्चना के साथ आरती कर भन्‍दारे का भोग लगाकर किया ।  भण्डारा भण्डारा  सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चला जिसमें सैकड़ो श्रदालुओं ने महादेव के भन्‍डारे को ग्रहण किया । । समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग के अनुसार श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति हर वर्ष उत्तराखंड के नीलकंठ धाम में तीन दिवसीय भण्डारा आयोजित करती है। इस वर्ष उत्तराखंड प्रशासन ने वहां पर भण्डारा लगाने की इजाजत नहीं दी जिसको लेकर हनुमानगढ़ में भण्डारा लगाया जाएगा । इस मौके पर संस्था संस्थापक एवं अध्यक्ष अश्वनी नारंग, संरक्षक साहबराम करड़वाल, महावीर शर्मा, अध्यक्ष राजकुमार नागपाल, सचिव नरेश बाघला रतीराम शाक्य,, कोषाध्यक्ष सुनील मिढढ़ा, दीपक नारंग, सुरेश कुमार गुप्ता, चिमन मित्तल, विजय भूतना, अनिल कुमार शर्मा, सुरेन्द्र गाड़ी, महेश कुमार लकेशर, श्रवण सहारण, रोहिताश शर्मा, जगदीश गेदर, सोहनलाल करड़वाल, विपन गगनेजा, कृष्ण गेदर, सतपाल अरोड़ा व अन्य सदस्य ने सेवा दि । इस अवसर पर अध्यक्ष के बताया श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति इस बार नवरात्रों में भद्रकाली में भी भण्डारा लगाएगी । उल्लेखनीय है कि समिति जंक्शन में शिव कल्याण भूमि का संचालन करती है । शिव कल्याण भूमि के देवभूमि क्षेत्र में भगवान शंकर का श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका भी शुभारंभ होगा। भद्रकाली में भण्डारे का संचालन श्री नीलकंठ महादेव उप समिति के संरक्षक साहबराम करड़वाल, अध्यक्ष राजकुमार नागपाल, सचिव नरेश बाघला, कोषाध्यक्ष सुनील मिढ़ा के सान्निध्य में होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।