अरनियारासा विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन भामाशाहो एवं प्रतिभाओं का किया सम्मान

0
245

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनियारासा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्व सरपंच पति महावीर पारीक ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम में पधारे सभी भामाशाहो का विद्यालय परिवार की ओर से तिलक लगाकर, माला , एवं पगड़ी बंधाकर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सालाना वार्षिक उत्सव समारोह एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं खिलाड़ियों का और भामाशाह का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया साला परिवार द्वारा सभी अतिथियों भामाशाह एवं छात्र छात्राओं जिन्होंने विशेष योग्यता शिक्षा के क्षेत्र एवं खेल के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य किया उनको भी सम्मानित किया गया समारोह में समाजसेवी पूर्व सरपंच पति महावीर पारीक, प्रधान बीएस बुनकर, शंकरलाल मीणा गोपाल जाट कैलाश तेली,राजू माली,सोहन माली, संपत लाल, लाभचंद व स्कूल स्टाफ गांव के गणमान्य व्यक्ति छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।