वीरमाता माणिक कवर की स्मृति में मनाया विश्व महिला दिवस

0
239

संवाददाता भीलवाड़ा। शहीद प्रताप सिंह बारहठ की जननी माणिक कवर की स्मृति में आज 7 मार्च रविवार को आदर्श विदयामन्दिर में मातृ शक्ति वन्दन कार्यक्रम रखा गया।जिसकी अध्यक्षता रघुनन्दन सोनी नगर पालिका चयरमेंन मुख्य अथिति संगीता दीदी ब्रह्मा कुमारीओर विशिष्ट अथिति राजीदेवी धाकड़, शिवराज कुमावत, शंकर सिंह सेनुन्दा ने की।अतितियो द्ववारा दीप प्रज्ज्वलन ओर वन्देमातरम से शुरू हुआ।शंकर लाल जोशी संस्थान अधयक ने स्वागत उद्बोधन दिया संस्थान की गतिविधियों को रेखांकित करते हुए। कैलाश जाडावत ने प्रतिवेदन रिपोर्ट एवम आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
संस्कार भारती के लोक कलाकार सावरी भील ने भजनों की प्रस्तु किये। कैलाश कोली ,मेल नर्स ने भ्रूण हत्या पर कविता। रघुवीर सिंह ने मा पर कविता ,मातृ शक्ति का वन्दन किया। आमली स्कूल के 2 बंजारा छात्रों ने देश भक्ति डांस किया ।
इंद्रा धूपिया ने जीवन संघर्ष पर अपनी बात कविता के माध्यम से कही। मुख्य अथिति संगीता दीदी ने ध्यान और मन पर अपने विचार रखे। मातृ शक्ति वन्दन कार्यक्रम के तहत मंच से-राजीदेवी धाकड़, मनेश शेखावत, अनुराग बाला पराशर, मनु वैष्णव, इंद्रा धूपिया, नजर बाई मूंदड़ा, मिथलेश कवर एव लोक कलाकार सावरी भील को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।